बिहार छात्र संघ की ओर से असहायों को ठंड के कपड़ें का वितरण-मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर-आज बिहार छात्र संघ के तरफ से मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे अघोरिया बाजार, देवी मंदिर, बगलामुखी मंदिर ,बनारस बैंक चौक, मुजफ्फरपुर जंक्शन,संतोषी मां मंदिर, कल्याणी चौक पर

वैसे लोग जिनके पास सच में इस ठंड में पहनने को कपड़ा नहीं था और जो मानसिक रूप से खुद कि देखभाल भी नहीं कर सकते हैं,वैसे लोगों को ट्राउजर,टी-शर्ट और जैकेट का वितरि किया गया.शहर के बहुत सारे रिक्शाचालकों को टी-शर्ट दिया गया.इस मौके पर बिहार छात्रसंघ के अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि सच में बहुत अच्छा लगता है जब ऐसे लोगों की मदद करता हूं,जब हमने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तो बहुत सारे ऐसे लोग दिखें जिनको बहुत सारी बीमारी है और उनको देखने वाला कोई नहीं है.

इधर सरकार बोलती है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में इतना खर्च हुआ और इनलोगों कि हालत दयनीय है,तो उनका खर्च आखिर जाता कहां है.? ऐसे लोगों का इलाज नहीं हो पाता जिसके आगे-पीछे कोई नहीं है उनके लिए हम लोग एक अभियान चलाएंगे जिसमें कि ऐसे लोगों को ले जाकर सदर अस्पताल में इलाज करवाने का काम करेंगे

और इसी तरह पूरे ठंड में बेसहारे लोगों के बीच ठंड का कपड़ा बांटने का काम करेंगे.इस नेक कार्य मे उनके सहयोगी साथी प्रदेश प्रभारी निवेश सिंह गढ़वाल,अनिल सर प्रॉक्सिमा डायरेक्टर, सानू कुमार, गोलू कुमार, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष आदित्य झा, अमन झा,आदि मौजूद रहे.

Ravi sharma

Learn More →