टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे रवि शास्त्री-मुबंई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई — लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के नये हेड कोच के नाम का आज ऐलान कर दिया गया है। कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CRICKET ADVISORY COMMITTEE ) ने टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्‍त्री को ही बतौर कोच बरकरार रखा है। कपिल देव ने बताया कि इस बार कोच के दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर रही जिसमें माइक हेसन दूसरे और टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे।
शास्त्री का नया कार्यकाल 2021 टी – 20 विश्व कप तक रहेगा। बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में सीएसी के अध्यक्ष कपिल देव और अन्य सदस्यों, पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड तथा शांथा रंगासामी ने शॉर्ट लिस्ट किये गये सभी 06 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगायी है। इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवारों में रवि शास्त्री के अलावा रॉबिन सिंह, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमंस शामिल थे। लेकिन फिल सिमंस ने इंटरव्यू में शामिल होने से पहले ही अपना आवेदन वापस ले लिया था।

Ravi sharma

Learn More →