फ्राँसीसी रक्षामंत्री की मौजूदगी में कल राफेल होगा वायुसेना में शामिल-अम्बाला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

अम्बाला — अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही भारतीय वायुसेना के लिये कल 10 सितंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण रहेगा। दुनियाँ अत्याधुनिक बहुचर्चित पाँच राफेल लड़ाकू विमान आधिकारिक रूप से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में कल वायु सेना में शामिल होकर वायुसेना की शान बन जायेंगे। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथसिंह ,फ्राँसीसी रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली , तमाम सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्री इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों और सुरक्षा सहयोग के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। राफेल को वायु सेना में आधिकारिक रूप से शामिल करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिये फ्रांसीसी रक्षामंत्री कल सुबह भारत आ रही हैं। गौरतलब है कि भारत ने 59 हजार करोड़ रूपये की लागत से फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिये समझौता किया है। इनमें से पाँच विमान गत 29 जुलाई को भारत पहुँच चुका है। हालांकि फ्रांसीसी विमानन कंपनी दसाल्ट एविएशन द्वारा उत्पादित इन विमानों को अभी औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल नहीं किया गया है।

Ravi sharma

Learn More →