प्रधानमंत्री 27 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाऊन की स्थिति पर 27 अप्रैल की सुबह तीसरी बार केन्द्र शासित प्रदेशों एवं सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे। केंद्र सरकार राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार करेगी। हालांकि अब रमजान के महीने के मद्देनजर फिर से लाकडाऊन बढ़ाने की माँग हो रही है। गौरतलब है कि दूसरी बार बढ़ाये गये लॉकडाऊन की अवधि 03 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर राज्य के हालत को लेकर चर्चा कर सकते है। ऐसे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बैठक काफी अहम होने वाली है। समाचार लिखे जाने तक इस बैठक के समय और किस बात को लेकर बैठक की जा रही है इसका जिक्र नहीं किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन को लेकर बैठक कर चुके हैं. मुख्यमंत्रियों के साथ उनकी पहली बैठक दो अप्रैल को हुई थी. इसके बाद पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दूसरी बैठक की थी

Ravi sharma

Learn More →