रथयात्रा के संबंध में केन्द्रीय राज्यमंत्री ने उड़ीसा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट, भुवनेश्वर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भुवनेश्वर — केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम और मस्त्य पालन , पशुपालन डेयरी विभाग श्री प्रताप चन्द्र षड़ंगी ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में आयोजित होने वाली पवित्र रथयात्रा महोत्सव उड़ीसा के जनमानस से जुड़ी हमारी सांस्कृतिक विरासत है। जिसके प्रति उड़ीसा के अलावा पूरे भारतवर्ष एवं विश्व भर में लाखों लोगों की आस्था है। वर्तमान कोरोनावायरस महामारी के कारण इस रथयात्रा महोत्सव का परंपरागत स्वरूप प्रभावित होगा। इस समय उड़ीसा सरकार द्वारा कोरोना वायरस की प्रदेश में रोकथाम के प्रयासों की मैं सराहना करता हूंँ । इस वर्ष रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत २३ जून २०२० से हो रही है। उक्त संबंध में आशा करता हूंँ कि यह उत्सव परम्परा एवं जनमानस के धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक मनाया जावे। कृपया रथयात्रा महोत्सव के आयोजन में श्रीजगन्नाथ मंदिर से संलग्न व्यवस्थापक / अधिकारियों को निर्देश देवें कि श्रीगोवर्धनमठ पुरी के जगद्गुरु शंकराचार्य , गजपति महाराजा, मुक्ति मंडप के सदस्य तथा आयोजन में शामिल होते रहे अन्य प्रमुखों से संपर्क व सलाह लेकर ही इस वर्ष के रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाये।

Ravi sharma

Learn More →