प्रधानमंत्री ने खास चश्मा लगाकर देखा आज का सूर्य ग्रहण,नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली –इस वर्ष के सबसे बड़े और आखिरी सूर्यग्रहण के अद्भूत नजारे को आज देश के अनेकों हिस्सों में आम लोगों ने देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खास चश्में से सूर्यग्रहण को देखा और इस दौरान की तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की। देश के कई हिस्सों में आम लोगो ने इस अद्भुत नज़ारे को देखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘अन्य भारतीयों की तरह, मैं भी #Solareclipse2019 के लिये उत्साहित था. हालांकि, मैं सूरज नहीं देख पाया क्योंकि यहां पूरी तरह से बादल छाये हुये हैं।लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिये कोझिकोडे में दिखाई दिये सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। इसके साथ ही मैंने एक्सपर्ट्स के साथ बातकर इसके बारे में बातचीत की.’। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था। अब अगले साल 2020 में पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा इसके बाद 14 दिसंबर में दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा।

Ravi sharma

Learn More →