प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे मन की बात-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-

नई दिल्ली — प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। मोदी के पिछले साल दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह 14 वांँ और अब तक का यह 67 वांँ ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। जबकि कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन और अनलॉक के दौर में प्रधानमंत्री का यह पांँचवांँ ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio), दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप (Narendra Modi Mobile App) पर किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार मन की बात कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी के अलावा राममंदिर के विषय , रक्षाबंधन त्यौहार के अलावा, सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने की हिदायत भी दे सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये लोगों को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने चीनी घुसपैठ, लॉकडाउन, अनलॉक-1 का जिक्र किया था।

Ravi sharma

Learn More →