गुरुजी के नाम से मशहूर भोलाजीके निधन पर शोक, पंचतत्त्व में विलीन-हाजीपुर

हाजीपुर-वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के बिदुपुर बाजार में दशकों पूर्व अपने सहयोगियों के साथ शिक्षा का अलख जगानेवाले “गुरुजी” के नाम से मशहूर भूपेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ भोला जी नही रहे.बिदुपुर प्रखंड के कर्मोपुर अमेर गंगा घाट पर कल पंचतत्त्व में विलीन हो गए.उनके बड़े पुत्र नितेश कुमार “भारद्वाज” ने उन्हें मुखाग्नि दी.मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें सादर श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया.

फाईल फोटो

आपको बता दे की स्व.भोलाजी की असामयिक मृत्यु उनके पैतृक आवास दिलावरपुर में शुक्रवार के अहले सुबह हो गई थी.दिल्ली से दोनों पुत्रों के पहुँचने के बाद शनिवार को अग्नि संस्कार सम्पन्न हुआ.

इस मौके पर स्व. भोला जी के छोटे पुत्र रितेश भारद्वाज, दामाद सौरभ सिंह,बड़े भाई हरेन्द्र सिंह, विजय सिंह,बिगन सिंह, भतीजा मुन्ना सिंह,सुधीर सिंह, श्यामबाबू सिंह, रतन सिंह उर्फ टुन्नाजी, रविश के साथ-साथ मुकेश कुमार शर्मा,अविनाश कुमार शर्मा, सनातन एवं वैशाली जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व महासचिव अवध किशोर शर्मा इत्यादि ने उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की.

 


ग्रामीण बताते हैं कि बिदुपुर बाजार,दिलावरपुर एवं आसपास में ‘भोलाजी’ एवं ‘गुरुजी’के नाम से मशहूर स्व. भूपेन्द्र प्रसाद सिंह से शिक्षा प्राप्त करनेवाले लोगों की तादाद बहुत बड़ी है.दशकों पूर्व बिदुपुर बाजार में छोटे बच्चों की पढ़ाई की सुविधा नगण्य थी तब उन्होंने अपने साथियों एवं अन्य शिक्षा के प्रति जागरुक सहयोगियों के साथ मिल कर स्कूल खोला था,और वर्षों तक सफलतापूर्वक संचालन भी किया.विद्यालय कार्य से मुक्त होकर उन्होंने बेगूसराय में पुरूषोत्तम लाल सुलतानिया इंडियनऑयल कम्पनी से लगभग 30साल तक जुड़े रहे,और उनके सर्वाधिक विश्वासी बने रहे.बीमारी अवस्था में भी कम्पनी ने इनका साथ नही छोड़ा था.

 

Ravi sharma

Learn More →