प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे “मन की बात”, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — देश के कोरोना वायरस की महामारी से जूझने के बीच प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक महीने के अन्तिम रविवार को को प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ मेंं आज पूर्वान्ह 11:00 बजे देशवासियों से रुबरू होंगे। यह उनका इस साल का तीसरा और कुल 63वाँ कार्यक्रम होगा। जिसमें लाकडाऊन के दौरान उपजी मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे , जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी इस महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाऊन और किसानों को हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर बात कर सकते हैं। उनका यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित होगा। मोदी के संबोधन के बाद आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में देशवासियों से सहयोग देने की अपील भी की है।

Ravi sharma

Learn More →