कोरोना से लड़ाई मे पंच-सरपंच संघ आया आगे,न्यायिक जनप्रतिनिधि अपने एक माह का वेतन लगभग 17 करोड़ रुपये देकर करेंगे लोगों को सहयोग-पटना

अमोद कुमार निराला
अध्यक्ष,पंच-सरपंच संघ,बिहार

पटना-दुनिया के लगभग सभी देश इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19, से जूझ रहे है.केंद्र से लेकर पंचायत स्तर तक सिस्टम से जुड़े लोग और सिस्टम के बाहर के भी तमाम सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन, स्वयंसेवी संस्थाऐ लगातार लोगों को इस महामारी से बचाव एवं लॉकडाउन कि स्थिति मे दैनिक उपयोग से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध कराने मे प्रयासरत है.ऐसे मे आमजनता से सिधे तौर पर जुड़े सूबे के न्यायिक प्रतिनिधियों ने भी अहम योगदान दिया है.बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ अपने संघ के साथियों के सहयोग से पंचायत और वार्ड स्तर पर सूबे के गरीब,असहाय मज़दूरों को आर्थिक मदद करेंगे.पंच-सरपंच संघ के द्वारा सुबे के ग्राम कचहरी प्रतिनिधि और कर्मी बिहार के ग्रामीण इलाकों में जीवन यापन कर रहे बेरोजगार मजदूरों के बीच अपने संघ के साथियों के एक माह के वेतन मद से इकट्ठा किए गए लगभग 17 करोड़ की राशि और सामग्री का वितरण करेंगे.
उक्त आशय की जानकारी बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने दी.

फाईल फोटो

बिहार के सरपंच,उपसरपंच,पंच,न्याय मित्र तथा सचिव के नाम दिशा निर्देश जारी कर उन्होंने बताया की पंच परमेश्वर राज्य व केंद्र सरकार सहित स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कर रहे हैं. सभी प्रतिनिधि कर्मी अपने अपने कार्य क्षेत्र पंचायत और वार्ड स्तर पर गरीब असहाय को चिन्हित कर आर्थिक,शारीरिक व मानसिक सहयोग करेंगे.इस बिच सभी न्यायिक जनप्रतिनिधि पंचायत के मुखिया ,जन वितरण प्रणाली एवं अन्य स्रोतों से जन जन के लिए आने वाली सामग्री और राशि पर नजर रख इसका भी ईमानदारी पूर्वक सत प्रतिशत वितरण कराएंगे. किसी कीमत पर इस कठिन परिस्थिति मे जनता की जरुरतों कि अनदेखी नहीं होने देगें.उन्होंने कहा कि सभी न्यायिक जनप्रतिनिधि इस महामारी में खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने-अपने वार्ड पंचायत की जनता कि भी रक्षा और सुरक्षा का पुरा ख्याल रखेंगे.अपने पंचायत और वार्ड स्तर पर इस बात का पुरा ख्याल रखेंगे कि कोई भी व्यक्ति भुखा नहीं रहे,जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे.सभी प्रतिनिधि कर्मी खुद तथा आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे,करवाऐं.सभी लोग अपने घरों में रहे. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत स्थानीय पंच,सरपंच,उपसरपंच भाई बहनों से संपर्क करे.वही पंच सरपंच संघ के पदाधिकारी हर एक स्थिति पर नजर रखते हुए दूरभाष पर आमजनता कि परेशानियों कि समीक्षा करे तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे.यह साथ मिलकर आपदा से लड़ने का समय है.सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने दायित्व का पालन करें.
वही प्रदेश अध्यक्ष निराला ने बिहार सरकार से कहा कि जहां आवश्यकता समझे हम प्रतिनिधि कर्मियों कि सरकार मदद ले. हमारे प्रतिनिधि कर्मी हर परिस्थिति मे सहयोग करने को तैयार है.सरकार लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं.अभी 15 अप्रैल तक राज्य की सभी 8683 ग्रामकचहरीयां बंद है.अंत मे श्री निराला ने कोरोना से लड़ाई मे एक माह का वेतन देने के लिए संघ के सभी साथियों का आभार व्यक्त किया.

Ravi sharma

Learn More →