प्रधानमंत्री कल रहेंगे पश्चिम बंगाल और ओड़िसा दौरे पर-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पश्चिम बंगाल और ओड़िसा का दौरा कर अम्फान तूफान से होने वाले नुकसान का आकलन करेंगे। दोनों ही राज्यों में आए तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुये कहा है कि’कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे और चक्रवात अम्फन के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेंगे , वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे।पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 10:00 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंँचेंगे। वहाँ से 10:45 बजे दमदम एयरपोर्ट पहुँचकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बशीरहाट जायेंगे। फिर 11:20 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण 24 परगना के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पीएम मोदी से राज्य के दौरा करने की अपील की थी। सीएम ममता की अपील को स्वीकारते हुये पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर जाकर वहाँ के हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद दोपहर 01:30 बजे ओड़िसा पहुँचकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ राज्य में चक्रवाती अम्फान तूफान से हुई तबाही का हवाई सर्वे करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे।

Ravi sharma

Learn More →