प्रधानमंत्री आज देर शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें आज पहले वक्ता के रूप में रखा गया है। बैठक न्यूयॉर्क समय सुबह 09:00 बजे यानि भारतीय समयानुसार शाम करीब 06:30 बजे होगी , मोदी का यह रिकार्डेड भाषण होगा जिसमें वे आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्यवाही में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासंघ के 75 साल पूरा होने के सत्र का विषय “भविष्य जो हम चाहते हैं, संयुक्त राष्ट्र जिसकी हमें ज़रूरत है.” बहुपक्षवाद के लिये हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए COVID -19 का सामना करने में प्रभावी बहुपक्षीय कार्रवाई पर भी चर्चा होगी। चूंकि इस वर्ष के सत्र को COVID-19 महामारी की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जा रहा है। इसलिये यह लगभग पूरी तरह वर्चुअल ही हो रही है। वहीं UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने महासभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में सुझाव दिया था कि असेंबली हॉल में मौजूद होने की जगह UN के सभी 193 सदस्य देशों के प्रमुख और सरकारें अपने वर्चुअल मैसेज रिकॉर्ड कर के भेजें, जिन्हें यहां हॉल में चलाया जाये। अब इसी कड़ी में आज न्यूयॉर्क के UNGA हॉल में प्रधानमंत्री का संबोधन एक प्रसारित एक पूर्व रिकॉर्डेड वीडियो सन्देश के तौर पर प्रसारित किया जायेगा। इस सत्र के दौरान भारत के लिये कुछ प्राथमिकता के मुद्दे इस प्रकार हैं — आतंकवाद-निरोध पर वैश्विक कार्रवाई को मजबूत करने के लिये भारत प्रतिबंध पर फैसला लेने वाली लिस्टिंग समितियों में संस्थाओं और व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने और उनके नाम हटाये जाने की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता पर लिये जोर देगा।

Ravi sharma

Learn More →