प्रदेश में कोई भूखा नही सोयेगा — मुख्यमंत्री, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की संख्या बढ़ने के बाद कोरोना वायरस के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सप्ताह में दूसरी बार आज प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे थे। अपने सम्बोधन के दौरान सीएम भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुये आगे कहा कि लाकडाऊन के दौरान आप भी इसमें सहयोग करते हुये अपने ईष्ट और परिवार के साथ अपने घर में ही रहें। अपने घर से कोई भी बाहर ना निकलें और ना ही किसी को अंदर आने दे यह कानून व्यवस्था नहीं बल्कि आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था है।छत्तीसगढ़ की जनता ने लाकडाऊन में भारत सरकार और राज्य सरकार का बहुत ही सहयोग किया है जिसकी काफी सराहना हो रही है। उन्होंने राहत का ऐलान करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। जो रोज कमाने-खाने वाले हैं इसके लिये कलेक्टर को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है उन्हें किसी भी सामान की दिक्कत नहीं होनी चाहिये। उन तक हर व्यवस्था पहुँचानी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दो महीने का राशन पूरी तरह से मुफ्त दिया जायेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेशों में फंसे राज्य के मजदूरों के लिये भी अपने संदेश में कहा है कि जो भी लोग इस वक्त जहाँ पर फंसे हैं वहीं पर रहे। उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। वे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं।अगर आवश्यकता पड़ी तो वे मजदूरों के खाते में छत्तीसगढ़ सरकार पैसे ट्रांसफर करेगी।

Ravi sharma

Learn More →