प्रथम संस्था द्वारा आयोजित रेडिनेस एंड कैच अप क्विज़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पर रहा जिला पटना-पटना

पटना-स्‍वयंसेवी संस्‍था ” प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ” द्वारा पटना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नब्बे विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में एक सौ पंचानवे स्‍वयंसेविकाओं एवं स्‍वयंसेवकों के सहयोग से कक्षा तीन से छठी के बच्‍चों के साथ पिछले एक माह से मैथ मोहल्‍ला लर्निंग कैम्‍प का संचालन किया जा रहा था । जिसमे संख्‍या पहचान, स्‍थानीय मान, जोड़ एवं घटाव के शाब्दिक सवाल एवं गणितीय खेल आदि की क्रियाएं कराई जा रही थी तथा चार सौ उन्नीस आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्रों में चार सौ साठ मदर्स ग्रुप में स्‍मार्ट मदर की सहायता से कक्षा एक – दो के बच्‍चों के साथ पिछले पंद्रह दिनों से रेडिनेश गतिविधि का संचालन किया जा रहा था।

जिसमे आज का आईडिया, अंक कार्ड बनाना, वर्कशीट,खेल ,आईडिया कार्ड आदि की गतिविधि की जा रही थी । मैथ लर्निंग कैम्प एवं रेडिनेश कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों व माताओं एवं पोषकक्षेत्र के अन्य बच्चों व माताओं के साथ लगातार पांच दिनों से रेडिनेस एंड कैच अप क्‍वीज का संचालन किया गया जिसका समापन पूरे बिहार में 59,307 क्विज़ के साथ किया गया। जिसमें पटना जिला 8,946 क्विज़ के साथ पूरे बिहार में द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त करने में सफल रहा । जबकि जिला अररिया 11,681 और कटिहार 7,881 क्विज़ के साथ प्रथम और तृतीय स्‍थान पर रहा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Ravi sharma

Learn More →