प्रतिस्पर्धाओं की तरह हमें कोरोना को भी हराना है – पुरुषोत्तम शर्मा- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चाँपा — नगरपालिका चांँपा के नेता प्रतिपक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि जिंदगी एक संघर्ष है उतार-चढ़ाव , आना जाना , लाभ हानि यह सब लगा रहता है। आज हम कोरोना महामारी के संघर्ष से गुजर रहे हैं। जिस तरह से हम अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हैं आज उसी को प्रतिसाद करते हुये हमको ठीक अपने प्रतिद्वंदी की तरह इस कोरोना को भी हराना है , उसे धराशायी करना है और इसके लिये जो लाकडाऊन के नियम बनाये गये हैं उस लाकडाउन के नियमों का हमें बहुत अच्छी तरीके से पालन करना है। उसमें दिये गये जितने भी सुझाव हैं उस पर हम को अमल करना है और तब हम सभी जाकर इसमें विजय हासिल कर सकते हैं। कोरोना के रोकथाम में भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है इसमें आप लोगों का भी बहुत योगदान है। यदि हम इसकी अच्छी तरीके से पालन करें , हाथ को लगातार धोते रहें , हम जब कभी आवश्यक कार्य से बाहर जाते हैं तो पूरी तरीके से अपने आप को सुरक्षित करें। जब आवश्यकता हो तभी हम बाहर जायें अन्यथा हम घर में ही रहें। घर में जो बुजुर्ग हैं उनको भी सुरक्षित रखें। इसके लिये हमको काम करना है। जब हम इस कोरोना से जीतेंगे तो निश्चित रुप से हमारा हिंदुस्तान जीतेगा हमारा लक्ष्य भी यही है कि हर क्षेत्र में हमारा हिंदुस्तान आगे रहे और हम लगातार जीतते रहें , ना केवल वालीबाल में बल्कि हर तरह के ऐसे आपदा में हम पुरजोर ताकत लगाकर अपने हिंदुस्तान के साथ खड़े रहें ,अपने परिवार के साथ खड़े रहे और इसमें विजय हासिल करें। मेरा आप सब से निवेदन है या घर में रहें , सुरक्षित रहें क्योंकि हमें चाहिये जान भी जहान भी तभी जितेगा हिंदुस्तान।

Ravi sharma

Learn More →