चाँपा सेवा संस्थान जरूरतमंदों को करा रही भोजन- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चाँपा — कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में लाकडाऊन लागू है। इस कठिनतम परिस्थितियों में पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिये संघर्षशील है। सरकार के साथ साथ विभिन्न संगठन भी सहायता राशि एवं यथाशक्ति सहयोग प्रदान कर अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में चाँपा सेवा संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा भी धनराशि एवं राशन सामाग्री एकत्रित कर जब से लाकडाऊन शुरु हुआ है तब से रेल्वे स्टेशन , भीखा तालाब , खीसयाली पारा , गणेश होटल के पास , आश्रय स्थल एवं भालेराव मैदान में आज तक प्रतिदिन लगभग एक सौ असहाय , गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रही है। गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान में प्रदेश में डंका बजाने वाला चाँपा सेवा संस्थान सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रही है।

Ravi sharma

Learn More →