पुरी शंकराचार्य की देवघर में आध्यात्मिक सभा कल-देवघर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
देवघर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज देशव्यापी राष्ट्र रक्षा अभियान के अंतर्गत इन दिनों बिहार , झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के प्रवास पर हैं। कल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवघर में उनकी सार्वजनिक धर्मसभा में भक्तों को आध्यात्मिक संदेश श्रवण का सौभाग्य सुलभ होगा। होली के अवसर पर महाराज श्री हरिहर आश्रम वृंदावन में तथा 10 अप्रैल से 28 अप्रैल 2021 तक हरिद्वार कुंभ में प्रवास पर होंगे , जहाँ पर 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक राष्ट्र रक्षा एवं साधना शिविर आयोजित है जिसमें सभी प्रदेश एवं नेपाल आदि देशों के धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, हिन्दू राष्ट्र संघ के पदाधिकारी तीन दिनों तक सनातन संस्कृति संरक्षण एवं सनातन मानबिन्दुओं की रक्षा , देश की एकता एवं अखंडता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु पुरी शंकराचार्य जी से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ।

देश भर में होंगे विविध आयोजन
——————————————
कल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सम्पूर्ण राष्ट्र में धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी संगठन द्वारा सामूहिक रूद्राभिषेक तथा कांवर यात्रियों के लिये विभिन्न सेवा प्रकल्प आयोजित किया जा रहा है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रांतीय कार्यालय श्री सुदर्शन संस्थानम् रायपुर के साथ ही कवर्धा , महासमुंद , अभनपुर , धमतरी , बिलासपुर , जांजगीर चाम्पा , कोरबा , रायगढ़ , तमनार , मरवाही , बेमेतरा , पामगढ़ आदि स्थानों पर तथा बलौदाबाजार में आचार्य झम्मन शास्त्री की उपस्थिति में समष्टि हित की भावना से रूद्राभिषेक , आराधना , पूजन आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण लंबे समय से पुरी शंकराचार्य जी का छत्तीसगढ़ प्रवास नहीं हो पा रहा था , आगामी जून — जुलाई में महाराज श्री छत्तीसगढ़ प्रवास तय होने पर सभी शिष्यों में उत्साह है तथा 17 जून से 07 जुलाई 2021 तक पूज्यपाद शंकराचार्य जी के छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास तथा प्राकट्य महोत्सव की भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है।

Ravi sharma

Learn More →