पुरी शंकराचार्यजी का आगामी राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम निर्धारित

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
जगन्नाथपुरी – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज ने उद्घोषणा की है आगामी साढ़े तीन वर्षों में भारत हिन्दू राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित होगा तथा विश्व स्तर पर हिन्दू राष्ट्र संघ निर्माण के अभियान के प्रथम चरण के रूप में भारत , नेपाल एवं भूटान हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित होंगे। राष्ट्र रक्षा अभियान एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण के अंतर्गत पुरी शंकराचार्य जी पूरे राष्ट्र के प्रवास पर हैं। गुजरात एवं तेलंगाना प्रवास के पश्चात शंकराचार्य जी का भारत एवं नेपाल में आगामी प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महाराजश्री 26 एवं 27 दिसम्बर को हैदराबाद (तेलंगाना) , 28 एवं 29 दिसम्बर काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) प्रवास पर रहेंगे। वे 30 दिसंबर से 10 जनवरी 2022 गोवर्धन मठ पुरी ओड़िशा , 11 जनवरी से 15 जनवरी कोलकाता एवं गंगासागर (बंगाल) , 16 जनवरी से 20 जनवरी गोवर्धनमठ पुरी उड़ीसा , 21 एवं 22 जनवरी भुवनेश्वर (उड़ीसा), 23 जनवरी से 07 फरवरी तीर्थराज प्रयाग (उत्तरप्रदेश) , 08 फरवरी से 10 फरवरी हमीरपुर (कानपुर क्षेत्र) , 11 फरवरी से 14 फरवरी बांदा क्षेत्र (उत्तरप्रदेश) , 15 फरवरी जांजगीर छत्तीसगढ़ , 16 फरवरी एवं 17 फरवरी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) , 18 फरवरी एवं 19 फरवरी भाटापारा (छत्तीसगढ़) , 20 फरवरी रायपुर (छत्तीसगढ़) , 21 फरवरी एवं 22 फरवरी करेली जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) , 23 फरवरी से 25 फरवरी मऊ एवं इंदौर (मध्यप्रदेश) , 26 फरवरी एवं 27 फरवरी धार , 28 फरवरी एवं 01 मार्च बालीपुर जिला धार, 02 मार्च एवं 03 मार्च अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) , 04 मार्च से 06 मार्च झाबुआ (मध्यप्रदेश) , 07 मार्च एवं 08 मार्च दाहोद (गुजरात) , 09 मार्च से 21 मार्च वृंदावन (उत्तरप्रदेश) , 22 मार्च से 24 मार्च गोंदिया (महाराष्ट्र) , 25 मार्च से 30 मार्च तक गोवर्धन मठ पुरी , 01अप्रैल एवं 02 अप्रैल मधुबनी दरभंगा क्षेत्र बिहार , 03 अप्रैल से 05 अप्रैल जनकपुर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू राष्ट्र सम्मेलन नेपाल , 06 अप्रैल एवं 07 अप्रैल लहान नेपाल , 08 अप्रैल एवं 09 अप्रैल राजबीराज नेपाल , 10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल बिराटनगर नेपाल , 12 एवं 13 अप्रैल झापा नेपाल , 14 अप्रैल एवं 15 अप्रैल सिलीगुड़ी न्यू जलपाईगुड़ी क्षेत्र (बंगाल) के प्रवास पर रहेंगे। पुरी शंकराचार्य द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनंदवाहिनी ने अपील की है कि सभी सनातनी भक्तवृन्दों को उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने अपने क्षेत्र में पुरी शंकराचार्य जी के प्रवास कार्यक्रम को प्रसारित करते हुये , प्रवास के दौरान होने वाले अपरान्ह के संगोष्ठी तथा सायं सत्र के धर्मसभा में इष्टजन एवं सपरिवार उपस्थित रहकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें l

Ravi sharma

Learn More →