पीएम मोदी कल करेंगे किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कल सुबह 11:00 बजे महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्‍मान निधि की आठवीं किस्‍त जारी करेंगे। इस योजना के तहत वे देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे ताकि वे खेती-किसानी के काम में उसका इस्तेमाल कर सके। पीएम मोदी इस दौरान किसान लाभार्थियों से बातचीत कर उन्हें संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषिमंत्री और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिये कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा। इस आयोजन में किसानों को आनलाइन शामिल होने के लिये आमंत्रित भी किया गया है। कार्यक्रम में आनलाइन जुड़ने के लिये किसानों को उनके मोबाइल पर लिंक भी भेजा गया है। प्रधानमंत्री को सुनने के लिये जिला , मंडल व बूथ स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की गयी है। विगत 24 फरवरी 2019 को उत्तरप्रदेश से शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान योजना 01 दिसंबर 2018 से प्रभावी है। केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से योजना चलायी है। इस योजना के तहत जरूरतमंद किसानों को चार-चार महीने की अवधि में तीन समान किस्तों (2 हजार प्रतिमाह) में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इसके तहत पहली बार 03 करोड़ 16 लाख 05 हजार 539 किसानों को दो हजार रुपये की किस्त मिली थी। अब तक इस योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसान पंजीकृत हो चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में इस योजना के तहत जारी हुई सातवीं किस्त 10 करोड़ 70 हजार 978 किसानों को मिली थी। इस योजना में किसान परिवारों को सातवीं किस्त तक 1.15 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं। वहीं चुनाव और कोरोना महामारी के कारण आठवीं किस्त में देरी हुई है।

Ravi sharma

Learn More →