पीएम ने की कृषि सम्मान निधि की नौंवी किश्त जारी-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की अगली किस्‍त जारी की। नौ करोड़ पचास लाख लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खाते में डाली गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कुछ ही दिनों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है और यह लोगों के लिये यह तय करने का अवसर है कि वे 25 वर्षों में देश को कहां देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में आजादी के सौ वर्ष पूरा होने तक भारत की स्थिति तय करने में किसानों की बड़ी भूमिका है। यह भारत की कृषि को एक दिशा देने का समय है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सकता है और नये अवसरों का लाभ उठा सकता है।मोदी ने कहा कि सरकार ने न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद की है, चाहे वह खरीफ हो या रबी मौसम। इससे करीब एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये धान के लिए और करीब 85 हजार करोड़ रुपये गेहूं की फसल के लिये सीधे किसानों के खाते में पहुंच गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले छह वर्षों में देश में दालों के उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने देश के किसानों से कुछ साल पहले दालों की कमी होने पर दालों का उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनने के लिये राष्ट्रीय मिशन- ऑयल पाम यानी एन एम ई ओ-ओपी NMEO-OP शुरू किया गया है। मिशन के माध्यम से कुकिंग ऑयल इकोसिस्टम में 11 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज से लेकर नवीनतम तकनीक तक सभी सुविधायें मिलें। पीएम मोदी ने कहा कि भारत पहली बार कृषि निर्यात के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहुंचा है। देश ने कोविड महामारी के दौरान कृषि निर्यात के नये रिकॉर्ड बनाये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की कृषि नीतियों में छोटे किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में छोटे किसानों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिये गंभीर प्रयास किये गये हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान के लाभार्थियों से भी बातचीत की। इस मौके पर केन्द्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पीएम-किसान योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिये जाते हैं। ये 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किये जाते हैं। इस योजना के जरिये अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई को इस योजना की आठवीं किस्त जारी की थी।

Ravi sharma

Learn More →