पाँच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल होंगे प्रधानमंत्री-अयोध्या

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

अयोध्या — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 05 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या जायेंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंँचेंगे।प्रधानमंत्री मोदी पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 01 बजकर 10 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर प्रारूप के भू-तल वाले हिस्सों के पत्थरों की तराशी पूरी हो चुकी है। राम मंदिर के भू-तल में सिंहद्वार, गर्भगृह, नृत्यद्वार, रंगमंडप बनेगा. वहीं प्रथम तल पर राम दरबार की मूर्तियों को स्थान दिया जायेगा। मंदिर में 24 दरवाजों का चौखट होगा, जो कि संगमरमर के पत्थरों से बनाया जायेगा। मंदिर में चार द्वार होंगे जो कि चारों दिशाओं में खुलेंगे. एक द्वार टेढ़ी बाजार, दूसरा द्वार क्षीरेश्वररनाथ मंदिर की तरफ, तीसरा द्वार गोकुल भवन और चौथा द्वार- दशरथ महल की तरफ से (ये मुख्य रास्ता होगा) खुलेगा, इसके अलावा भूतल पर रामलला, प्रथम तल पर राम दरबार होगा. खास बात यह है कि इसके लिए सीमेंट और मौरंग का इस्तेमाल नहीं  किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →