पटना पुलिस की छापेमारी मे नामी प्रकाशन कंपनियों की करोड़ो की नकली किताबें बरामद-

संकेतिक तस्वीर

पटना-सूबे की राजधानी में बड़ी प्रकाशन कंपनीयों की डुप्लीकेट किताबों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है.इन नकली किताबों का आकलन मूल्य तकरीबन एक करोड़ रुपए बताया जाता है. बड़े पैमाने पर स्टॉक किए गए किताबों को एक गोदाम में रखा गया था.जहां से चार से पांच प्रकाशन कंपनियों की छपी हुई नकली किताबें बरामद हुई.पिछले कई घंटे से चल रही पुलिस की छापेमारी अब भी जारी है.नकली किताबों की बरामदगी का ये मामला पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है.पुलिस के पास प्रकाशन कंपनियों की तरफ से कंप्लेन दर्ज कराये जाने के बाद यह कार्रवाई की गयी जिसमे पटना में पहाड़ी के पास जखरियापुर इलाके से राजेश कुमार नाम के व्यक्ति के एक गोदाम में रेड डाली गयी.यहां प्रींटिंग प्रेस के साथ ही डुप्लीकेट किताबों की बाइंडिंग का काम भी किया जाता था.
छापेमारी के दौरान गोदाम के अंदर से करीब 50 हजार नकली किताबों की प्रतियां बरामद की गई.बरामद किताबें एमबीडी, बीडीबी,स्टूडेंट फ्रेंड और भारती भवन सहित कुल 5 प्रकाशनों की हैं. रेड के दौरान प्रकाशन कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद थे.गोदाम का मालिक राजेश फरार है.जानकारी के मुताबिक उसके और दो गोदाम है.उन पर भी पुलिस टीम छापेमारी करेगी.
आशंका है कि उन दोनों गोदामों में भी बड़े पैमाने पर नकली किताबें मिल सकती है.

Ravi sharma

Learn More →