अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष ब्रह्मचारी की पुण्यतिथि पर विशेष-

सोनपुर-सबलपुर,सोनपुर,हरिहरक्षेत्र मे आज 30 अगस्त 2019 को दक्षिण,पश्चिम से गंगा नदी,पूर्व से नारायणी नदी एवं उत्तर भाग से मह नदी और बाबा हरिहरनाथ की कृपा नगरी यानी सबलपुर जिसे कुछ पुराने लोग संगमपुर के नाम से भी जानते थे,यहाँ लगभग 1912-13 में जन्म लिए अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष ब्रह्मचारी जी की पूण्यतिथि उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायी गयी.

मुख्य अतिथि के रुप में श्री लालु प्रसाद उच्चविद्यालय,सबलपुर के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक श्री माधव राय जी ने शहीद ब्रह्मचारी जी के त्याग,बलिदान के बारे में बताते हुए कहा सबलपुर ग्राम एक क्रांतिकारीयों का गढ़ था,यहाँ लोग आसानी से छिपकर योजनाएँ बनाया करते थे.इस अवसर पर सबके जाने पहचाने धार्मिक सह सामाजिक नेता श्री धर्मनाथ शर्मा ने ब्रह्मचारी जी के बारे में बताया की वे खाजेंकला बम काण्ड,आमवाड़ी आन्दोलन,किसान उत्पिड़न के खिलाफ नवाब के तहसीलदार को उसी के कचहरी,सबलपुर में पिटने जैसे बहुत सारे आन्दोलन में उन्होने भाग लिया. हजारीबाग जेल में 30 अगस्त 1945 को भारत मां का वह लाल भारत माता की गोद में सदा-सर्वदा के लिए सो गये.

इस अवसर पर डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पिनेश एसोसिएशन-दिशा के मिडिया प्रभारी एवं समाजसेवी पं०उमेश तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि हमें आज भी लड़ाई लड़नी है अपने कुसंस्कारों के खिलाफ,नशा के खिलाफ,दहेज के खिलाफ और समाज में फैल रहे विसंगतियों के खिलाफ.श्री तिवारी ने कहा कि इस कार्य के लिए हमारे युवाओं को आगे आने होगा यही सच्ची श्रद्धांन्जली होगी शहीद ब्रह्मचारी जी के लिए.इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत श्री अविनाश शर्मा ने युवाओं को रोटी,कपड़ा और मकान के साथ-साथ नैतिक उत्थान करने कि भी सलाह दि.

इस अवसर पर समाजसेवी भाकपा नेता श्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि शहीदों को याद करते हुए हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि देश से बड़ा कुछ भी नहीं है.देश के लिए मर मिटने के लिए हम सबको हमेशा तैयार रहना चाहिए.आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जितेन्द्र प्रसाद शर्मा,कुमार अरुणेश,दिनेश सिंह,रजनिश कुमार मुखिया प्रत्याशी,अशोक कुमार शर्मा,सुशान्त शेखर एवं अतुल कुमार सहित अन्य ग्रामिणो का रहा.

Report By Umesh Tiwari

Ravi sharma

Learn More →