पंसस प्रतिनिधि मंडल पंचायती राज मंत्री ने किया मुलाकात,ग्राम कचहरी सहित पंचायत का होगा सम्रग विकास –पटना

पटना– बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ, बिहार के तत्वाधान में आज पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के मंत्री से पंसस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात पटना में किया तथा अंगवस्त्र,पुष्पहार,बुके एवं पंसस अध्यक्ष ने स्वलिखित सरसईं सरोवर पुस्तक भेंट कर पंचायती राज मंत्री मुरली प्रसाद गौतम का अभिनंदन स्वागत किया.

शिष्टमंडल में संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, प्रदेश विधि सलाहकार अजय कुमार , पटना जिलाध्यक्ष राम विनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुमार, प्रदेश सचिव राजू कुमार सिंह, महामंत्री रजनी देवी, वैशाली जिला मुख्य प्रवक्ता दिलीप पासवान, महासचिव मीरा देवी,सरपंच प्रतिनिधि विनय कुमार,श्याम बाबू भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि नए मंत्री ऊर्जावान एवं जमीन से जुड़े नौजवान हैं इनके देखरेख में ग्राम कचहरी सहित पंचायत का समग्र विकास एवं समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होना चाहिए.वही माननीय मंत्री श्री गौतम ने स्पष्ट रूप से कहां की ग्राम कचहरी के लिए हर संभव कार्य करूंगा,पंच,सरपंच,उपसरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए चिंतन मंथन कर रहा हूं बहुत जल्द पटल पर बातें आएगी.

Ravi sharma

Learn More →