कामधेनु सेना आज सीएम के नाम प्रदेश भर में सौंपेगी ज्ञापन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नागौर – आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जोधपुर रोड़ स्थित विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय श्री कृष्ण गोपाल गो सेवा समिति के आगे बेरिकेट्स व स्पीड ब्रेकर लगाने हेतु आज कामधेनु सेना द्वारा प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर / अतिरिक्त जिला कलेक्टर / पुलिस अधिक्षक / उपखण्ड अधिकारी / तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उल्लेखनीय है कि गो चिकित्सालय में बीमार /पीड़ित गोवंश की अद्भुत चिकित्सा सेवा होती है। इस अद्भुत सेवा को देखने के लिये प्रतिदिन दो हजार से अधिक यात्री व श्रद्वालुगण आते हैं। केवल भादवा माह में प्रतिदिन लगभग बीस हजार से पच्चीस हजार श्रद्धालुओं का आगमन होता है। भादवा महीने में लगभग सात लाख यात्रियों का आगमन होता है , इन यात्रियों का आगमन शुरू हो चुका है। यहां पर आमजन की सुरक्षा को लेकर बैरिकेट्स व स्पीड ब्रेकर नहीं होने पर कई बार ओवर स्पीड्स से सड़क पर दुघर्टनायें होने के कारण जनहानि हो जाती है। नागौर क्षैत्र के ही अन्य जगहों पर जैसे पेट्रोल पम्पों / स्कूलों तथा अन्य गौशालाओं के आगे बेरिकेट्स लगे हुये हैं। जिन जगहों पर बैरिकेट्स लगे हुये हैं उन जगहों की अपेक्षा विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के आगे बहुत ज्यादा भीड़ होती है। यहां प्रत्येक महीने में विशाल भागवत कथा का आयोजन होता है और हजारों की संख्या में श्रृद्धालु गण कथा सुनने आते हैं। विशेष बात यह है कि विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय राष्ट्रीय राजमार्ग से एक किलोमीटर अन्दर नगर परिषद के कार्य सीमा में आता हैं।सरकार द्वारा भी यहां पर कई सांकेतिक बोर्ड लगाया है कि ये व्यस्त एरिया है। इसी को ध्यान में रखते हुये कामधेनु सेना संगठन द्वारा राजस्थान की सभी 200 विधानसभा क्षेत्र से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन का अभियान चलाया गया है।

Ravi sharma

Learn More →