पंसस की आपात महाबैठक संपन्न, पंद्रह दिनों में समस्या समाधान नहीं तो होगा चरणबद्ध आंदोलन -अमोद निराला

मुज़फ़्फ़रपुर– बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश कार्यकारिणी की आपात महाबैठक अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता एवं संयोजक सह स्टेट प्रशिक्षक पुष्पेंद्र ठाकुर तथा उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद के सफल संयुक्त संचालन में शहनाई विवाह भवन सभागार में संपन्न हुई। इस भीषण गर्मी में भी पंसस के 29 ज़िलों के जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश,ज़िला एवं प्रखंड पदाधिकारी सैकड़ों की तादाद में उपस्थित हुए।

इस महाबैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंसस के मुज़फ़्फ़रपुर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित सभी 38 ज़िले के ग्रामकचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मीगणों के साथ बिहार सरकार शासन प्रशासन द्वारा की जा रही सौतेलेपन व्यवहार,घोर उपेक्षा,झुठे मुक़दमे,मारपीट,शोषण,हत्या एवं क़ातिलाना हमलो के विरुद्ध तथा समस्त समस्याओं को लेकर पुलिस महानिदेशक DGP,मुख्यसचिव,मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री सहित सभी प्रधान सचिव एवं मंत्रीगणों से आगामी 26 जून तक प्रदेश संगठन के पदाधिकारी मिलकर समस्या रखेंगे तथा हर एक कठिनाई बातों से अवगत कराएंगे और शासन प्रशासन से 15 दिनों में समस्या समाधान का गुहार लगाएंगे। पुलिस प्रशासन का अत्याचार,अपराधियों की गिरफ़्तारी सहित सभी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो बिहार के सभी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मी न्याय कार्य करना बंद करते हुए लोकतांत्रिक पद्धति से सड़क से सदन तक क़लम बंद चक्काजाम आंदोलन करेंगे,जिसका शुभारंभ उत्तर बिहार की राजधानी तिरहुत प्रमंडल मुज़फ़्फ़रपुर में आगामी 12 जुलाई2023 को आयुक्त मुज़फ़्फ़रपुर के समक्ष चरणबद्ध आंदोलन के शंखनाद के साथ किया जाएगा। ग्राम कचहरी प्रतिनिधि सरपंच,उप सरपंच,पंच परमेश्वर,कर्मी न्याय मित्र, न्याय सचिव सहित ग्राम कचहरी प्रहरी,ग्राम रक्षा दल सदस्यों पर हो रहे अत्याचार अब किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी तरह के आंदोलनात्मक कार्यक्रम कि सारी जवाबदेही राज्य सरकार शासन प्रशासन कि होगी।

कार्यक्रम में बांका जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,शिवहर राम विनय कुँअर,बेतिया जगरनाथ प्रसाद यादव,समस्तीपुर महेश राय, वैशाली ई० प्रेम कुमार सिंह,खगरिया किरण देव यादव,पटना विनय यादव,मुज़फ़्फ़रपुर मनोज कुमार सिंह ,जनार्दन ठाकुर,नवादा बिजय तिवारी,सारण अजय सिंह,महासचिव सुनील तिवारी,रीमा भारती,मीडिया प्रभारी सुधांशु कुमार बिपिन, सरपंच प्रतिनिधि अंगद साहनी,प्रदेश सचिव धर्म नाथ साह,प्रहरी संघ सचिव अनिल कुमार सीतामढ़ी मोहन कुमार आदि सैकड़ों प्रतिनिधि कर्मी बैठक में दुखी व आक्रामक दिखे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष मुज़फ़्फ़रपुर ने किया।

Ravi sharma

Learn More →