पंखों को मिला आसमान,सफलता के लिए ब्रांड जरुरी नहीं –पटना

पटना — पटना के रामकृष्णा नगर निवासी कृति कुमारी ने NEET कि परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 99.7418812 पर्सेंटाइल लाकर सफलता हासिल कि है। कृति को 657 अंक मिले हैं। कृति का ऑल इंडिया रैंक 5156 है और ऑल इंडिया EWS रैंक 497 है। कृति ने यह सफलता बिना किसी ब्रांडेड कोचिंग क्लास के हासिल की है।

 

उन्होंने स्वअध्ययन और साधारण तरीके से स्थानीय स्तर पर अपने मेंटर रितेश कुमार सिंह कि देख-रेख में तैयारी कि थी।आपको बता दें कि रितेश कुमार सिंह कि देख-रेख में कृति से पहले उनकी बड़ी बहन निधि कुमारी भी 2021 में सफल हुई थी जो अभी दरभंगा मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत है।

कृति कुमारी

निधि कुमारी और कृति कुमारी के पिता प्रेमरंजन कुमार जेनरल कैटेगरी से आते है और वह एक साधारण किराना दुकानदार है, इनकी मां पुष्पा देवी एक घरेलू महिला है मगर बच्चों कि पढ़ाई को लेकर हमेशा सजग रहती है।

कृति कुमारी अपने माता-पिता के साथ

कृति कुमारी और निधि कुमारी कि सफलता यह साबित करती है कि अगर इरादे बुलंद हो तो बगैर किसी ब्रांडेड कोचिंग क्लास के भी सफलता हासिल कि जा सकती है।

न्यूज़ बिहार 24×7 परिवार इनके उज्जवल भविष्य कि कामना करता है।💐💐

Ravi sharma

Learn More →