न्यूजीलैंड ने जीता विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
साउथैंप्टन (इंग्लैंड) – न्यूजीलैंड ने साउथैंप्टन के द रोज बाउल में खेले गये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में छठवें और अंतिम दिन भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया है। विराट कोहली ने भले ही टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया लेकिन टीम इंडिया की इस हार से विराट कोहली का आईसीसी की ट्रॉफी जीतने का ख्वाब महज ख्वाब ही रह गया। वर्षाबाधित इस खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 217 रन बनाये , इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाये। वहीं भारत ने दूसरी पारी में 170 रन बनाये और 138 रनों की बढ़त हासिल कर न्यूजीलैंड को जीत के लिये 139 रनों का लक्ष्य दिया।न्यूजीलैंड ने 139 रनों के टारगेट को 45.5 ओवर में 02 विकेट खोकर हासिल किया। केन विलियमसन और रॉस टेलर ने 96 रन की नाबाद साझेदारी बनाकर पहला वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। जब मैच खत्म हुआ तब न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन 52 और रॉस टेलर 47 रन पर नाबाद रहे जबकि टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने दो विकेट लिये। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। वहीं रोहित शर्मा (30), रवींद्र जडेजा (16), अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने 15-15 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में टिम साउथी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाये। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने तीन और केन विलियमसन ने दो विकेट लिये जबकि नील वैगनर को एक विकेट से संतोष करना पड़ा। काइल जैमिसन को शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनो पारियों में कुल मिलाकर 61 रन देकर सात विकेट चटकाये। पहली पारी में उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 30 रन देकर दो विकेट लेकर सफलता हासिल की। इस शानदार और यादगार प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें बारिश के कारण करीब ढाई दिन का खेल धुलने के बाद यह मुकाबला रिजर्व डे में चला गया था। इस बीच संभावना जतायी जा रही थी कि मैच ड्रॉ हो जायेगा, लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच के आखिरी दिन शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।

इक्कीसवीं साल न्यूजीलैंड ने मारी बाजी
———————————————
न्यूजीलैंड ने करीब 21 साल बाद फिर से आईसीसी टूर्नामेंट जीता है. उसने वर्ष 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी , तब भी उसने फाइनल में भारत को ही हराया था।वर्ष 2013 में आज ही के दिन भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती और अब आज ही के दिन टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मौका हाथ से जाता रहा।वर्ष 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ने तीसरी बार किसी आईसीसी इवेंट का फाइनल गंवाया है। इससे पहले उसे 2014 टी-20 विश्व कप (श्रीलंका के खिलाफ) और 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी (पाकिस्तान के खिलाफ) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

अठारह साल से रहा हावी
———————————-
आईसीसी इवेंट्स न्यूजीलैंड की टीम 18 साल से टीम इंडिया पर हावी रही है. इससे पहले 2019 वनडे विश्व कप, 2016 टी-20 विश्व कप, 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी और टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। भारत ने वर्ष 2003 में आखिरी बार आईसीसी इवेंट में कीवी टीम को मात दी थी।

अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
——————————–
रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में कुल चार विकेट लिये ,उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिये। इसके साथ ही वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गये। उनके नाम अब टूर्नामेंट में 71 विकेट हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (70 विकेट) को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इशांत शर्मा के नाम रिकॉर्ड
———————————-
इशांत शर्मा ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुये तीन विकेट लिये थे और विदेश में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किये थे। वे कपिल देव (215) और जहीर खान (207) के बाद विदेश में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं।

विलियमसन के नाम रिकॉर्ड दर्ज
—————————————–
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पहली पारी में अपनी टीम के लिये महत्वपूर्ण 49 रन बनाये थे और इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ा था। फ्लेमिंग (7,172) अब तक न्यूजीलैंड के लिये दूसरे सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज थे। लेकिन अब विलियमसन ने उनकी जगह ले ली है।

भारत की प्लेइंग इलेवन
——————————-
विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा , शुभमन गिल , चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , रिषभ पंत (विकेटकीपर) , रवींद्र जडेजा , रविचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बुमराह , इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
———————————–
टॉम लेथम , डेवोन कॉन्वे , केन विलियमसन (कप्तान) , रॉस टेलर , हेनरी निकोल्स , बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) , कॉलिन डी ग्रैंडहोम , काइल जैमीसन , नील वैगनर , टिम साउथी , ट्रेंट बोल्ट।

Ravi sharma

Learn More →