नीतीश की महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विश्वासमत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
पटना – बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार ने आज सदन में विश्वासमत जीत लिया है। प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट मिले , वहीं विपक्षी सदस्यों के सदन से बर्हिगमन के कारण सरकार के विपक्ष में एक भी मत नहीं पड़े। नीतीश सरकार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू ), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) , कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) , भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) और एक निर्दलीय समेत 164 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। लेकिन, बीमार होने के कारण जदयू के विजेंद्र प्रसाद यादव और बीमा भारती तथा अन्य वजह से भाकपा के सूर्यकांत पासवान और हम के प्रफुल्ल मांझी आज सदन में उपस्थित नहीं हो सके। ऐसे में नीतीश सरकार के पक्ष में 160 सदस्यों ने विश्वास जताया। जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अख्तरुल ईमान भी शामिल हैं। सदन का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने किया इसलिये वे मतदान में शामिल नहीं हुये। विश्वासमत हासिल करने के बाद सदन को 26 अगस्त तक के लिये स्थगित कर दिया गया। राज्यपाल की अनुमति के बाद अब 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। वहीं बीजेपी ने विजय कुमार सिन्हा को नेता विपक्ष बनाया है। उन्होंने बुधवार को ही बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा दिया था। भूमिहार वर्ग के विजय सिन्हा को बिहार बीजेपी के सीनियर नेताओं में गिना जाता है , ये पिछली सरकारों में मंत्री रह चुके हैं। इस बारे में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि विजय सिन्हा विधायक दल के नेता होंगे और सम्राट चौधरी विधान परिषद में हमारे नेता होंगे।विश्वासमत हासिल करने से पहले अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर खूब हमला करते हुये शीर्ष नेतृत्व को निशाने पर लिया , इस दौरान बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बात नहीं सुनेंगे आप लोग। उसके बाद भी बीजेपी के विधायक एक एक कर सदन से बाहर निकलते रहे। फिर सीएम ने चुटकी लेते हुये कहा कि सदन से बाहर निकलने के लिये ऊपर से मैसेज आया होगा , इसलिये ये लोग जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग रहते तो मैं पूरी बात बताता। नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली से प्रचार हो रहा है। कोई काम नहीं हो रहा है। हम लोग मिलकर काम करेंगे। उन्होंने भाजपा से पूछा कि आजादी में क्या योगदान है। एक-एक गांव और एक-एक घर में हम अपनी बात रखेंगे। चाहे जितना दुष्प्रचार करें, हम मिलकर काम करेंगे। सच्चाई साथ है , ये समाज में झगड़ा कराना चाहते हैं। इसके पहले तेजस्वी ने जवाब देते हुये कहा कि जहां-जहां बीजेपी हारती है , वहां-वहां अपने तीनों जमाइयों को आगे कर देती है। सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुये कहा – मेरे साथ सात दल हैं और आठवें ने भी समर्थन कर दिया है , सिर्फ आप विपक्ष में हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं को कहा कि जितना बोलोगे, उतना ही केंद्र वाला जगह देगा। बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी करके वॉकआउट किया। बिहार विधानसभा से नीतीश कुमार ने वर्ष 2024 के चुनाव का जिक्र करते हुये कहा कि अगर 2024 में सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो इनको (बीजेपी) को कोई नहीं पूछेगा। सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया , ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं।

Ravi sharma

Learn More →