निर्भया को मिला न्याय,चारो दोषी को हुई फाँसी,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — निर्भया गैंगरेप केस में दोषियों की फांसी टलवाने की सारी कोशिश नाकाम होने के बाद अंतत: आज सुबह 05:30 बजे चारों दोषियों को फाँसी दे दी गयी। फंदे पर लटकाने से पहले जब दोषियों को नहाने और कपड़े बदलने के लिये कहा गया तो दोषी विनय ने कपड़े बदलने से इंकार कर दिया। इसके अलावा उसने रोना शुरू कर दिया और माफी मांगने लगा। दोषियों को फांसी दिये जाने से पहले यहां तिहाड़ जेल के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. दिल्ली के स्थानीय लोग, कुछ एक्टिविस्ट इस वक्त जेल के बाहर खड़े हैं जो दिन को निर्भया के लिए सच्ची श्रद्धाजंलि बता रहे हैं। निर्भया की मां आशा देवी ने खुशी जाहिर की। निर्भया की मांँ ने कहा कि आज वो खुशी महसूस कर रही हैं क्योंकि उनकी बेटी को आखिरकार इंसाफ मिल गया। इस अपराध से पूरा देश शर्मसार था और आज देश को इंसाफ मिला है। उन्होंने कहा कि आज का सूरज हमारी बच्चियों के नाम होगा। आशा देवी ने कहा कि इस घड़ी के लिये उन्हें पिछले सात वर्षों में काफी संघर्ष करना पड़ा। चारों दोषियों को फांसी दिये जाने के बाद उनके शवों को दीनदयाल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। जिसके बाद परिवार वालों से शव के बारे में पूछा जायेगा। अगर परिवार शव नहीं लेता है, तो अंतिम संस्कार जेल नियमों के हिसाब से होगा।

Ravi sharma

Learn More →