कल सुबह होगी निर्भया के दोषियों को फाँसी, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को कल सुबह 05:30 बजे तिहाड़ जेल में फांँसी की सजा दी जायेगी। तिहाड़ जेल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक ही अपराध के लिये एक ही समय पर चार दोषियों को फांँसी दी जायेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी दोषियों को फांँसी से पहले उनकी ही सेल में नहलाया जायेगा। फांँसी कोठी के पास बनी अन्य सेल को खाली करा लिया गया है। चारों दोषियों की सेल के बाहर टीएसपी और जेल के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इनकी तीन-तीन घंटे के बाद ड्यूटी बदल रही है। चारों दोषियों को कल फांसी दी जानी है इसलिये चारों दोषी बेहद बेचैन हैं और वे सुबह-शाम को मिलने वाला खाना भी कम खा रहे हैं , रात को देर तक जगे रहते हैं। इन दिनों चारों दोषियों को लाल कपड़े पहनाये गये हैं जिनमें लाल कमीज, लाल बनियान, लाल कच्छा, लाल रंग की पैंट शामिल है। सूत्रों का कहना है कि लाल कपड़ों के अलावा उनके मामले की फाईल का रंग भी लाल है। लाल रंग के कपड़ों का मतलब है कि वह डेंजर जोन में हैं। फाईल लाल रंग की होने से मतलब है कि वह किसी भी टेबल पर जायेगी तो समझ में आ जायेगा कि यह किस मामले की फाईल है।

Ravi sharma

Learn More →