निर्भया के दोषियों की नई डेथ वारंट पर सुनवाई आज,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — निर्भया के दरिंदों में से एक पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है। और दिल्ली हाईकोर्ट ने मौत की सजा पाये चारों दोषियों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य जांच कराने के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को निर्देश देने की मांँग वाली याचिका पर सुनवाई से भी इनकार कर दिया। फाँसी से राहत पाने के लिये पवन के पास सिर्फ दया याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ही विकल्प बचा है। इसके साथ ही अब चारों दरिंदों पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और मुकेश सिंह के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। जिसके चलते निर्भया के चारों दोषियों की फाँसी का रास्ता साफ हो गया है। वहीं पवन की अर्जी खारिज होने के साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांँसी की नई तारीख के लिये पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगा दी जिस पर आज दोपहर 02:00 बजे सुनवाई होगी। नियमों के अनुसार दया याचिका खारिज होने के बाद भी दोषी को फांसी पर लटकाने से पहले 14 दिन का वक्त मिलता है। गौरतलब है कि इसके पहले भी दोषियों की फांँसी तीन बार 22 जनवरी, एक फरवरी और तीन मार्च को टल चुकी है।

Ravi sharma

Learn More →