नप गए सारण के दो थानेदार,काम में कोताही पड़ी महंगी-छपरा-

फाईल फोटो

छपरा-सारण के पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने काम में कोताही बरतने के आरोप में एकमा तथा भेल्दी थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया.पुलिस अधीक्षक श्री राय ने बताया कि मोहम्मद जकरीया को एकमा के नए थानाध्यक्ष के रूप में पोस्टिंग दी गई है,वहीं विकास कुमार को भेल्दी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.गौरतलब है कि एकमा में तीन दिनों पहले हुई एक हत्या के मामले में एकमा थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप है,साथ ही अवैध शराब के बड़े पैमाने पर हो रहे कारोबार में भी लापरवाही बरती जा रही थी.वहीं भेल्दी थानाध्यक्ष पर तीन दिन पहले बरामद किए गए एक युवक के शव का मामला है,जिस के गायब होने की सूचना मृत युवक के परिजनों ने दी थी मगर भेल्दी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने और कार्यभार संभालने का निर्देश दे दिया गया है.निलंबित किए गए दोनों थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →