इंसेफेलाइटीस पीड़ितो की मदद को आगे आया श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना-मुजफ्फरपुर-

मुजफ्फरपुर-मुजफ्फरपुर इंसेफेलाइटीस से सबसे ज्यादा पीड़ित जिलो मे से एक है.सैकड़ो बच्चो की मौत एक भयावह सच है.आपदा की इस घड़ी मे विभिन्न समाजसेवी संगठन भी मदद को आगे आ रहे है.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा भी संगठन के जिला अध्यक्ष अश्वनी राजपूत के निर्देश पर लगातार तीन दिनो से जिले मे जानलेवा इंसेफ्लाईटिस बीमारी से बचाव और पीड़ितों की मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

संगठन के सभी सदस्य विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में टीम बनाकर, चिकित्सक,दवाईंया, ओआरएस,बिस्किट,निम्बू ,हैंड ग्लब्स,थर्मामीटर,पौष्टिक आहार सहित अन्य आवश्यक चीजों का वितरण कर रहे है ।इसके साथ-साथ बीमार बच्चों को हर समय वाहन की सुविधा के साथ-साथ पूरी चिकित्सकीय सेवाऐं हर क्षेत्रों में मुहैया करवा रहे है ।अश्वनी राजपूत ने कहा की हमारा यह अभियान तब तक जारी रहेगा,जब तक जिले को इस जानलेवा बीमारी से मुक्ति नहीं मिल जाती है।ज़िला अध्यक्ष श्री राजपूत ने दो एम्बुलेंस भी प्रभावित क्षेत्र में मदद के लिए रखा है ताकी मरीज को आवश्यकतानुसार जल्द डॉक्टर के पास ले जाया जा सके।ये पहल पिछले तीन दिनो से चल रही है। जिससे अब तक मधौल, कफेन,रामदयालु और तुर्की आदि क्षेत्रों में पीड़ित लाभान्वित हो रहे है.


टीम मे जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह राजपूत,रौनक सिंह, निशांत सिंह,हर्ष सिंह,प्रिंस सिंह सिदार्थ,सुभम सिंह,ऋतिक सिंह आदी मिल कर अलग- अलग जगहों,प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर पीड़ितों को राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →