दो लाख पाँच सौ रूपये का अब तक का सबसे बड़ा चालान-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम पास होने के बाद दिल्ली में बीती रात अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है । इसके तहत 02 लाख 500 रुपये का चालान एक ट्रक मालिक को ओवरलोडिंग के लिये चुकानी पड़ी। बीती रात मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जाते समय हरियाणा नंबर की इस गाड़ी का चालान हुआ था। ट्रक ड्राइवर से 56 हजार ओवरलोडिंग के लिये 5000 हजार रुपये , ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 10000 रुपये , रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिये 10000 रुपये , फिटनेस के लिये10000 रुपये , परमिट वायलेशन के लिये 4000 रुपये , इंश्योरेंश के लिये 10000 रुपये , पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने के लिये 2000 रुपये , बिना ढकीं निर्माण सामग्री ले जाने के लिये और 1000 रुपये सीट बेल्ट न लगाने के लिये इस प्रकार कुल मिलाकर दो लाख पाँच सौ रूपये का जुर्माना किया गया जो अब तक का देश का सबसे बड़ा जुर्माना रहा।

Ravi sharma

Learn More →