दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुँचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह-लेह

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————-

लद्दाख (लेह) — भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) इलाके का दौरा करने दो दिवसीय दौरे पर आज लेह पहुंँच चुके हैं। उनके साथ CDS बिपिन रावत भी हैं। रक्षामंत्री जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जायेंगे। इस दौरान वे चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी साथ LAC और LOC का जायजा लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री सेनाध्यक्ष, उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी, 14 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा के हालात की विस्तृत समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि रक्षामंत्री पहले 03 जुलाई को लेह-लद्दाख के दौरे पर आने वाले थे,लेकिन ऐन मौके पर उनका दौरा रद्द हो गया था। उनकी जगह पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 03 जुलाई को एक दिवसीय मौके पर लेह-लद्दाख पहुंँचे थे.

Ravi sharma

Learn More →