दिशा कि शाखा में क्षमा दान-क्षमा प्रार्थना दिवस का आयोजन –हाजीपुर

हाजीपुर,हरिहरक्षेत्र–आज 31 दिसम्बर 2022 को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी “महाराणा प्रताप काॅलोनी,हाजीपुर स्थित दिशा पिरामिड मेडिटेशन हाॅल” में “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेश एसोसिएशन-दिशा” की ओर से *”क्षमा दान-क्षमा प्रार्थना दिवस”* के अवसर पर जूङवें हृदयों पर ध्यान एवं क्षमा दान-क्षमा प्रार्थना का विशेष प्रयोग किया गया।
जिसमें दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी के के मार्गदर्शन में सभी उपस्थित लोगों ने एक विशेष विधि द्वारा ध्यान(Meditation) करके जाने अनजाने लोगों को क्षमा किया और क्षमा माँगा ।
दिशा के मिडिया प्रभारी एवं प्राणिक हीलर पं० उमेश तिवारी ने बताया की
इस विधि द्वारा बहुत सारी बीमारियों को भी ठीक होते देखा गया है। इसे करने के बाद ध्यान लगना भी आसान हो जाता है। आध्यात्मिक एवं भौतिक लाभ भी प्राप्त होने लगता है। लोक और परलोक भी सुधरने लगता है।
यहाँ तक की कष्ट के कारण किसी के प्राण आसानी से नहीं छुट रहे तो इस विधि के द्वारा क्षमा दान क्षमा प्रार्थना करने पर आसानी से प्राण भी छुट जाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी श्री आकाश जायसवाल ने बताया की
इसे सिखना बिल्कुल आसान है। जिसका प्रशिक्षण दिशा द्वारा प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को नि:शुल्क प्रदान किया जाता है।दिशा की प्रेरणामाता श्रीमती सावित्री देवी ने कहा की इसे सिर्फ दिवस मनाने भर नहीं समझा जाए,इसे प्रतिदिन करने की आवश्यकता है।
श्रीमती सविता तिवारी के द्वारा बतलाया गया की
जीवन क्या है?यह एक यात्रा है।
जिसे सभी को पुरी करनी होती है। तो क्यों नहीं हम इसे *परम-आनन्द* के साथ तय करें। नित्य *”आनन्दम् आरोग्यम् ऐश्वर्यम् “* के गीत गाते तय करें। सबको क्षमा दान करते रहें,सबसे क्षमा माँगते हुए जीवन को आगे बढाते रहें।


– दिशा(DISSHA) की ओर से दिशा के आर्थिक सलाहकार सह प्राणिक हीलर श्री प्रबोध तिवारी ने उपस्थित ए‌वं किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने वालों को भी अगले नववर्ष यानी
*” संस्कृति सुरक्षा दिवस*
*(1 जनवरी 2023)”*
की ढेर सारी अग्रीम शुभकामनाएँ सभी को दिया।
उपस्थित लोगों ने भी एक दुसरे को क्षमा दान एवं क्षमा प्रार्थना करते हुए एक दुसरे को बधाई दिया।
उपस्थित लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री जी की माता जी की आत्मा की शान्ति के लिए भी प्रार्थना किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमित कुमार, पप्पू कुमार, श्याम नारायण पासवान, अर्णव, प्रणव तिवारी, मंजू उपाध्याय, सावित्री देवी एवं सविता तिवारी
का भरपुर सहयोग रहा।

Ravi sharma

Learn More →