सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर हीराबेन की आकृति बनाकर दी श्रृद्धांजलि–मोतीहारी

मोतीहारी/मुंगेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर आते ही पूरा देश शोक में डूब गया है। इस खबर से आहत बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी मशहूर अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार की सुबह ट्वीटर पर पीएम मोदी द्वारा ट्वीट अपनी मां को श्रद्धांजलि को देख अपनी संवेदना प्रकट करते मुंगेर जिले के माधोपुर काठपुल के निकट हनुमान मंदिर परिसर में भारत के बेटी हीराबेन को रेत पर उकेरी हैं।

मधुरेंद्र ने रेत के जरिए अपनी भावना को व्यक्त करते एक ट्रक बालू की रेत पर तीन घंटे के कठिन परिश्रम के बाद भारत की बेटी हीराबेन की भव्य आकृति उकेर कर श्रंधांजलि दी है। मधुरेंद्र ने बताया कि हीराबेन 100 साल की थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस लीं। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद हीराबेन को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दे कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ऐसे ही देश विदेश में हुए घटनाओं और जवलंत मुद्दों पर रेत की आकृति बनाकर कर समाज को सन्देश देते रहते हैं। मौके पर उपस्थित सैकड़ों शिक्षाविद्, राजनैतिक हस्तियों, प्रबुद्ध नागरिको समेत आम लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा रेत पर बनाई गई भारत के प्रधान मंत्री के मां हीराबेन की कलाकृति पर पुष्व चढ़ाकर श्रंधांजली देते दुख जाहिर किया।

Ravi sharma

Learn More →