दिग्गज समाजवादी नेता व पूर्व मंत्री रमई राम का निधन–पटना

पटना–सूबे के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री रहे रमई राम का गुरुवार को पटना के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.आपको बता दें कि रमई राम पिछले दो दिनों से यहां भर्ती थे जहां इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया. बता दें कि रमई राम ने अपने राजनीतिक करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट से लगातार नौ बार चुनाव जीतने वाले रमई राम बिहार सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुके थे.उनका अपना अलग वोट बैंक था. रमई राम लालू और नीतीश दोनों की सरकार मे मंत्री रह चुके थे.रमई राम ने बोचहां सीट से तीन बार राजद के टिकट पर, एक बार जदयू के टिकट पर, दो बार जनता दल के टिकट पर और इसके अलावा तीन अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में विधायकी का चुनाव जीता था.वह पांच बार बिहार में मंत्री भी रहे हैं.

1990 से 2015 तक हर सरकार मे रमई राम मंत्री पद पर रहे. 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी के हाथों रमई राम को हार का सामना करना पड़ा था.पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई राजनेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा है कि रमई राम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Ravi sharma

Learn More →