दसवीं में 100% लाकर प्रज्ञा ने किया मुँगेली का नाम रोशन-मुँगेली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुँगेली — माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दसवी एवं बारहवी का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिसमें मुँगेली जिले से ही बारहवी से टिकेश वैष्णव एवं दसवी से प्रज्ञा कश्यप ने छत्तीसगढ़ में टाप किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागाँव से पढ़ाई करते हुये प्रज्ञा कश्यप ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल कर मुँगेली जिला का नाम रोशन कर दिया है। इनके पिता शिवकुमार कवर्धा जिले में सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और अपनी बेटी को भी सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। मीडिया को दिये साक्षात्कार में प्रज्ञा ने पढ़ाई के लिये सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से ज्यादा बेहतर बताया। प्रतिदिन 6 घंटा अध्ययन करने वाली प्रज्ञा ने अपनी सफलता के लिये माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय देते हुये भविष्य में आईएएस बनने का लक्ष्य बताया।

Ravi sharma

Learn More →