जहरीली गैस की चपेट में चार की मौत , पुलिस जाँच जारी-मुंगेली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुंगेली — आज एक ओर जहाँ मुँगेली जिले के विद्यार्थियों ने दसवी और बारहवी की परीक्षा में प्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल कर डंका बजा दिया। वहीं दूसरी ओर आज ही इस जिलें में जहरीली गैस के चपेट में आकर चार लोगों के मौत की बुरी खबर भी सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुँचकर विवेचना कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मर्राकोना में सेप्टिक टैंकी की सफाई करने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टंकी की सफाई के लिये पहले एक मजदूर नीचे उतरा और वो अंदर जहरीली गैस की चपेट में आ गया। पहले नीचे गये मजदूर की कोई आवाज नहीं मिलने पर दूसरा फिर तीसरा और चौथा सभी मजदूर एक एक करके उतरते चले गये और सबके सब उसी गैस की चपेट में आ गये। घटना की सूचना लगते ही मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंँचकर शव निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
मृतकों के नाम
1.अखिलेश्वर कौशिक / लखन कुमार उम्र 40 वर्ष मर्राकोना निवासी

2.गौरी शंकर कौशिक/ मनसाराम 28 वर्ष मर्राकोना निवासी

3.रामखिलावन कौशिक/ मनसाराम 45 वर्ष मर्राकोना निवासी

4.सुभाष डागौर / मूलचंद
नगर पंचायत सरगांव निवासी

Ravi sharma

Learn More →