दरौंदा उपचुनाव-जदयू के अजय सिंह ने किया नामांकन,सीवान मे जारी है एनडीए मे फूट-

सीवान-सूबे के पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है.इसमे सबसे चर्चित विधानसभा सीट सीवान का दरौंदा विधानसभा माना जा रहा है.यहां बीते कुछ दिनो से सियासी सरगर्मी जोरों पर है.दरअसल एनडीए की ओर से यहां से बाहुबली अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.आपके बता दे कि बाहुबली अजय सिंह सीवान के सांसद कविता देवी के पति और नीतीश कैबिनेट के पूर्व विधायक स्वर्गिय जगमातो देवी के पुत्र है.आगामी 21 अक्टूबर को दरौंदा विधानसभा के लिए मतदान होना है जिसको लेकर 30 सितंबर आज नामांकन की आखिरी तारीख थी.अजय सिंह के अलावे दरौंदा उपचुनाव के लिए आज कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया.वही सीवान में एनडीए में फूट भी हो गई है.

जानकारी के मुताबिक पटना से पार्टी के आलाकमान या एनडीए के तरफ से किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई लेकिन आज नामांकन के अंतिम दिन अजय सिंह ने जदयू के तरफ से नामांकन किया. सीवान मे एनडीए के तरफ से बाहुबली अजय सिंह के नाम पर काफी विरोध था.सीवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने अजय सिंह पर आरोप भी लगाया था कि ये अपराधिक किस्म के है और अगर नीतीश कुमार,अजय सिंह को टिकट देकर सीवान का दूसरा शहाबुद्दीन बनाना चाहते है तो यह मैं नही होने दूंगा भले जहर खा कर मर जाऊंगा.बहरहाल अब एनडीए की तरफ से अजय सिंह को टिकट दे दिया गया है और वे चुनावी मैदान में है. आज उन्होंने चार सेटों में नामांकन कर दिया है. वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह जो अजय सिंह के काफी नजदीकी थे उन्होंने भाजपा के नेताओं के समर्थन से निर्दलीय नामांकन पर्चा शुक्रवार को ही दाखिल कर दिया था.

Ravi sharma

Learn More →