छग की बेटी को स्वच्छ भारत अवार्ड से सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अहमदाबाद — स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने डडगांव (जशपुर) में जागरूकता अभियान चलाने वाली गाँव की बेटी करीना खातुन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में 02अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भव्य कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अवार्ड से सम्मानित करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के मनोरा विकासखंड अंतर्गत डडगांव निवासी मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली करीना खातुन जो अपने परिवार के साथ पोषण के लिये सिलाई मशीन के माध्यम से अपनी जीविकोपार्जन करती है। गत वर्ष एक कार्यशाला में भाग लेकर वह स्वच्छता क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रेरित हुई। उसके बाद करीना अपने पंचायत क्षेत्र के गाँव को प्लास्टिक मुक्त करने , स्चच्छता जागरूकता , खुले में शौच बंद करने व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये लोगों को जागरूक कर रही थी। किशोरियों को सेनेटरी पैड उपयोग करने और जलस्रोत की सफाई के लिये भी उनके द्वारा बेहतर कार्य किये गये हैं। उन्होंने प्लास्टिक की जगह महुवा के पत्तों से निर्मित दोना पत्तल बनाकर उपयोग करने के लिये भी प्रेरित किया। इन सभी कारणों से ही स्चच्छ भारत अवार्ड के लिये करीना का चयन किया गया है जिसे दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद में एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। करीना आज ही राँची से हवाई यात्रा से दिल्ली पहुँची और वहाँ से पुरस्कार लेने स्चच्छ भारत मिशन के जिला स्वच्छता सलाहकार राकेश जैन व अपने पति मो० अकबर अली के साथ अहमदाबाद के लिये रवाना हो गयी।

Ravi sharma

Learn More →