त्वरित,सुगम सरल न्याय के लिए पंच-सरपंच संघ दृढ़ संकल्पित-अमोद निराला

पटना-बिहार ग्रामकचहरी के सवा लाख प्रतिनिधि एवं कर्मीगणों के हित में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न पहलुओं पर की जा रही सकारात्मक प्रयास हेतु पंच सरपंच संघ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने पंचायती राज मंत्री, मुख्यमंत्री सहित माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।.
श्री निराला ने बताया कि हिंदुस्तान का बिहार इकलौता राज्य है जहां न्याय के साथ विकास हेतु वर्ष 2006 से न्याय कार्य हेतु पंच,सरपंच,उपसरपंच का निर्वाचन नियमित रूप से किया जाता रहा है, ताकि राज्य के 75% आबादी जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं उन्हें त्वरित,सुगम,न्याय, मिल सके और इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित है. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के सभी साथियों द्वारा 14-15 वर्षों के लंबे संघर्ष के पश्चात केंद्र व राज्य सरकार के पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग, विधि विभाग आदि ने ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मी को न्यायोचित सुविधा,शक्ति तथा सहयोग प्रदान करने की कवायद शुरू की है. इसके लिए सुबे के सभी जनप्रतिनिधि कर्मियों की तरफ से उन्हें संघ ने साधुवाद, धन्यवाद दिया है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को छोड़कर सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपना प्रतिनिधि चुनने का हक रहा है पर लंबे संघर्ष के पश्चात माननीय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी द्वारा की जा रही स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में पंच सरपंच को मतदाता बनाए जाने की कवायद निश्चित रूप से सराहनीय है.बिहार के पंच-परमेश्वर भाई-बहनों की ओर से संघ राज्य और केंद्र सरकार को विश्वास दिलाती है कि न्याय कर्ता पंच परमेश्वर सजग,सरल सर्वधर्म में विश्वास रखने वाले हर एक परिस्थिति में जन राज्य व राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु सक्षम है.राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जो भी दायित्व सौंपे जाएंगे उसे शत-प्रतिशत पूरा करने हेतु हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं.इसी तरह राज्य व केंद्र सरकार शासन प्रशासन द्वारा हमें सर्व सुविधा संपन्न बनाया गया तो निश्चित रूप से माननीय विभिन्न स्तरीय न्यायालयों का बोझ कम करने के साथ-साथ न्याय और विकास के क्षेत्र में अपना बिहार देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.

Ravi sharma

Learn More →