त्रिस्तरीय पंचायत-पंसस अध्यक्ष अमोद निराला ने सरकार को दिया धन्यवाद,अब मुखिया,सरपंच होगे परामर्श समिति के अध्यक्ष-पटना

पटना-सूबे मे त्रिस्तरीय पंचायत के समय सीमा समाप्त होने पर बनने वाली परामर्श समिति को लेकर चल रही अटकलों पर लगभग विराम लग गया है.मंत्रीमंडल मे इसे पारित कर दिया गया है.जल्द ही इस संबंध मे दिशा निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे.इसके लिए बिहार मंत्रिमंडल सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुबे के त्रिस्तरीय एवं ग्रामकचहरी जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल (सेवा) केवल पदनाम बदलकर परामर्शी के रूप में किए जाने पर पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, वार्ड सदस्य चंदन कुमार, संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर,पंच परमेश्वरी रामदुलारी देवी आदी ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार को धन्यवाद आभार कहा है.

श्री निराला ने कहा कि आखिरकार पंच सरपंच संघ द्वारा निरंतर किए गए लंबे संघर्ष के बाद हमारी मांग को राज्य सरकार जायज समझ संवैधानिक अड़चनो के बावजूद केवल नाम बदलकर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सदस्य परामर्शी के रूप में पंचायत आमचुनाव शपथ ग्रहण तक कार्यकाल विस्तार का ये फैसला दिया जो लोकतांत्रिक,जन मन एवं प्रतिनिधि हितैषी है साथ ही यह संघ की जीत है.20 वर्षों के पंचायती राज कार्यकाल में पहली दफा नीतीश कुमार जी का गांव एवं पंचायतहित में यह अच्छा निर्णय हैं.हम इसका स्वागत करते हैं.

वही लगे हाथ श्री निराला ने अपने पूर्व के लंबित मांगो मे एक के संदर्भ मे कहा कि राज्य सरकार को वर्ष 2006 से अब तक हुए निर्वाचित त्रिस्तरीय एवं कचहरी प्रतिनिधियों को मा० विधायक, विधान परिषद सदस्यों की तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता,पेंशन,सुरक्षा सम्मान देने का फैसला भी लेना चाहिए. ऐसा कर के नीतीश कुमार अद्वितीय मुख्यमंत्री बन जन मन में स्थापित हो सकते हैं.साथ ही संघ ने पंचायती राज मंत्री, प्रधान सचिव, निर्देशक एवं सरकार परामर्शी रघुवंश को साधुवाद आभार व्यक्त किया.

Contact-6201566399

वही प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने सभी मा० जिला परामर्शी समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य, प्रखंड परामर्शी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सदस्य,पंचायत परामर्शी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सदस्य एवं ग्राम कचहरीअध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सदस्यों को कहा कि त्रिस्तरीय एवं ग्रामकचहरी प्रतिनिधिगण पूर्व की भांति बदले हुए नाम पर और अच्छी तरह से कार्य करें और बिहार का नाम न्याय के क्षेत्र में विश्व पटल पर स्थापित करें.

Ravi sharma

Learn More →