तीसरे टेस्ट में दोनों टीम के लिये समान अवसर-सिडनी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
सिडनी (आस्ट्रेलिया) — टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राऊँड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर पहले दिन के खेल के अंत होने तक दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये थे। जिसमें लाबुशेन 67 रन बनाकर जबकि स्मिथ 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं दूसरे दिन की मैच में विल यूकोवस्की 110 गेंदों पर 62 रन , लाबुशेन 196 गेंदों पर 91 रन और स्टीव स्मिथ 226 गेंदों पर 16 चौके जड़ते हुये 131 रन बनाये। इस तरह से स्टीव स्मिथ के 131 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया 338 रनों पर आलआऊट हो गयी। रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन थ्रो पर स्टीव स्मिथ को रन आऊट करके आस्ट्रेलिया पारी का अंत किया। जिसमें रविंद्र जडेजा ने 62 रन देकर सबसे ज्यादा यानि चार विकेट लिये। वहीं नवदीप सैनी ने 65 रन देकर दो विकेट , जसप्रीत बुमराह ने 66 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने 67 रन देकर एक विकेट लिये। इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। जिसमें रोहित शर्मा 77 गेंद में 26 रन बनाकर आऊट हुये वहीं शुभमन गिल 101 गेंदों पर 50 रन बनाते हुये टेस्ट केरियर का पहला अर्धशतक जड़ पवेलियन लौटे। अनुभवी स्टीव स्मिथ के आकर्षक शतक के बाद युवा शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया। रोहित के आऊट होने पर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के पवेलियन लौटने पर अंजिक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे। दूसरे दिन की खेल खत्म होने तक पुजारा 09 रन बनाकर जबकि रहाणे 05 रन बनाकर नाबाद रहे और पहली पारी में भारत का स्कोर 45 ओवर में 02 विकेट पर 96 रन है। दूसरे दिन के मैच में कुल 10 विकेट ( आस्ट्रेलिया के 08 और भारत के 02) गिरे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा। भारत अभी आस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है। पिच बल्लेबाजों के लिये अनुकूल दिख रही है , ऐसे में तीसरे दिन का खेल महत्वपूर्ण होगा।

दोनो देशों की टीम
————————
भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह , नवदीप सैनी।

आस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लिएन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।

Ravi sharma

Learn More →