डाॅ० आलोक चक्रवाल होंगे केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नये कुलपति-बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
बिलासपुर — डॉ० आलोक कुमार चक्रवाल (52 वर्षीय) केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के नये कुलपति होंगे। भारत सरकार के अंडर सिक्रेटरी नवीन कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। डॉ० आलोक अभी सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थे। इससे पहले गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति अंजिला गुप्ता पिछले एक साल से एक्सटेंशन पर चल रही थी।अंजिला गुप्ता का कार्यकाल एक साल पहले ही खत्म हो चुका था। डॉ० आलोक कुमार चक्रवाल सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में कामर्स एंड बिजनेस एडमिस्ट्रेशन विभाग में प्रोफेसर हैं। उनका शिक्षण के क्षेत्र में 30 साल का अनुभव हैं। उन्होंने रिसर्च के क्षेत्र में भी करीब तीन दशक तक काम किया है। प्रबंधन , वाणिज्य , वित्त , विपणन , अनुसंधान में विशेष योग्यता है। वे यूएसए , यूके , थाईलैंड , नेपाल जैसे देशों में जा चुके हैं। इसके अलावा वे तीन गोल्ड व चार बेस्ट रिसर्च पेपर के साथ 100 से अधिक शोधार्थियों को आगे बढ़ा चुके हैं। गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो.चक्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता होगी , शोध एवं नवाचार को लेकर बढ़ावा दिया जायेगा। इस दिशा में काम करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा। नये तकनीक के संबंध में सेमीनार सहित अन्य कार्यक्रमों के जरिये युवाओं को उत्साह वर्धन करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →