जानें इन आठ राज्यों में आप जमीन क्यों नही खरीद सकते ?-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खत्म करने की घोषणा से अब आम भारतीय वहाँ जमीन खरीद सकेंगे । लेकिन अभी भी भारत के अन्य दूसरे राज्यों में अनुच्छेद 370 नहीं होने के बाद भी आम भारतीय जमीन नहीं खरीद सकते। भारतीय होने के बाद भी एक नहीं बल्कि आठ ऐसे राज्य हैं जहां आप जमीन नहीं खरीद सकते हैं। इनमें अधिकांश भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य हैं। इनमें पहला नाम नागालैंड का आता है जहां अनुच्छेद 371ए की वजह से दूसरे प्रांत का निवासी जमीन नहीं खरीद सकता। नागालैंड की तरह असम में भी 371बी की वजह से जमीन नहीं खरीदी जा सकती। मणिपुर में अनुच्छेद 371सी, आंध्रप्रदेश में 371डी, सिक्किम में 371ई, मिजोरम में 371जी, अरुणाचल प्रदेश में 371एच और गोवा में 371आई के तहत जमीन नहीं खरीदी जा सकती है।

Ravi sharma

Learn More →