काजोल के जन्मदिन पर विशेष,जाने कैसा रहा काजोल का फिल्मी कैरियर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई — काजोल देवगन 90 दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। काजोल अब तक के अपने फिल्मी सफर में कई फिल्म अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। काजोल का जन्म 05 अगस्त 1974 को महाराष्ट्र के मुम्बई में हुआ जो एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है । काजोल दिवंगत निर्माता-निर्देशक शोमू मुखर्जी और पूर्व अभिनेत्री तनुजा की बेटी है। काजोल की एक बहन है जिसका नाम तनीषा मुखर्जी है वह भी अभिनय की दुनियाँ में सक्रिय है। काजोल का पूरा परिवार भी बॉलीवुड का एक अभिन्न हिस्सा है । उनकी शादी अभिनेता अजय देवगन से 24 फरवरी 1999 को हुई थी। काजोल के दो बच्चे हैं न्यासा देवगन और युग देवगन ।

काजोल ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में की थी । उनकी पहली फिल्म बेखुदी थी हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन आलोचकों को उनका अभिनय बेहद पसंद आया जिसके चलते उसके पास फिल्मों की लाईन लग गयी। उसके बाद 1993 में काजोल फिल्म बाजीगर में नजर आयी जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी नजर आये। वर्ष 1995 में काजोल की दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे हिट हुई । इस फिल्म में काजोल को अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2001 में कभी खुशी कभी गम के बाद काजोल ने फिल्मी दुनियाँसे एक लंबा ब्रेक लिया इस दौरान उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया । वर्ष 2006 में एक बार फिर काजोल ने फिल्म फना से अपनी धमाकेदार वापसी की जिसमें उसने वह एक अंधी लड़की की भूमिका में नजर आयी।

Ravi sharma

Learn More →