जहाँ भी रहें मातृभूमि से जुड़े रहें – नरेन्द्र मोदी अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट चेन्नई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चेन्नई — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईआईटी मद्रास में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होने तमिलनाडु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट चेन्नई पहुँचे। वहाँ पहुँचने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, भाजपा के वरिष्ठ नेता पोन राधाकृष्णन, एच राजा और अन्नाद्रमुक और भाजपा के कई मंत्रियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – मद्रास (आईआईटी-एम) परिसर में जाने से पहले, प्रधान मंत्री ने हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि देश में एकल-उपयोग प्लास्टिक से बचने की अपील की। मोदी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास में आयोजित सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 में भी शामिल होकर हैकथान विजेताओं को बधाई देते हुये पुरस्कार वितरण किया। इसके बाद पीएम मोदी आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुये। इस दौरान पीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुये युवाओं को अपनी मातृभूमि भारत से जुड़े रहने की अपील की। यहाँ मोदी ने प्रस्ताव भी रखा कि इसी तरह हैकथान आसियान देश मिलकर करें जिसमें सभी देशों के श्रेष्ठ दिमाग ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिये नवाचार करें। इस दौरान मोदी ने अपने अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुये कहा — ‘मैं अभी अमेरिका से लौटा हूंँ। इस यात्रा के दौरान, मैं बहुत से राष्ट्राध्यक्षों, नवप्रवर्तकों और निवेशकों से मिला।हमारी चर्चाओं में एक बात कॉमन थी, वह था नये भारत के बारे में हमारा दृष्टिकोण और भारत के युवाओं की क्षमताओं पर विश्वास।

Ravi sharma

Learn More →